मुम्बई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के घर इन दिनों खूब खुशियों का माहौल है. दरअसल एक्टर की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. चलिए यहां जानते हैं आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुख शिखरे की शादी से जुड़ी हर डिटेल
आमिर खान की बेटी इरा की बॉयफ्रेंड नुपुर संग शादी की तैयारियां शुरू
आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई पिछले साल सितंबर में इटली में हुई थी. इसके दो महीने बाद कपल ने इंटीमेट इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख सहित उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं अब वो दिन नजदीक आ रहा है जब आमिर की बेटी डोली में बैठकर विदा हो जाएंगीं. बता दें कि इरा और नुपुर 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कब है इरा और नुपुर की शादी और रिस्पेशन
वहीं न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से आमिर खान की बेटी की शादी के फंक्शन से जुड़ी डिटेल्स मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “खान परिवार बहुत खुश है क्योंकि वे नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने जा रहे हैं. इरा और नुपुर की शादी 3 जनवरी को बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगी. इसके बाद, 6 से 10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां होंगी – एक दिल्ली में और दूसरी जयपुर में’
आमिर खान अपने बी टाउन के फ्रेंड्स को पर्सनली कर रहे हैं इनवाइट
रिपोर्ट के मुताबिक ये भी पता चला है कि आमिर अपनी बेटी की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं और शादी में शामिल होने और कपल को आशीर्वाद देने के लिए एक्टर पर्सनली बी-टाउन में अपने दोस्तों और साथियों को फोन कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक “ज्यादातर स्टार्स वेकेशन के लिए बाहर गए हुए हैं लेकिन निश्चिंत रहें कि यह स्टार स्टडेड होगा. जो लोग अपने बिग डे में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे जयपुर में रिसेप्शन का हिस्सा बनेंगे.”बता दें कि इरा खान और नुपुर की शादी महाराष्ट्रीयन रीति रिवाजों से होगी