IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

 नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होना है, जिसको लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है। आईपीएल के इस सीजन में सबसे बड़ा बदलाव मुंबई इंडियंस ने किया। मुंबई टीम ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया और उन्हें टीम की कमान सौंपी।

हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के बाद हेड कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया। आशीष नेहरा ने कहा कि आईपीएल के इस सीजन में उन्हें स्टार ऑलराउंजर के अनुभव की कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने हार्दिक को गुजरात टाइटंस में एक बड़ी वजह के चलते रोकने की कोशिश नहीं की। आइए जानते हैं कोच आशीष नेहरा ने क्या कहा?

Ashish Nehra ने Hardik Pandya के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद दिया बड़ा बयान

दरअसल, गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने आईपीएल 2024 से पहले कहा कि पांड्या को वह तभी रोकते जब वह मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल होने का फैसला करते।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए नेहरा ने कहा कि मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने क लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की। आप जितना ज्यादा खएलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है। अगर वह किसी दूूसरी टीम में जाते तो मैं उन्हें रोकता। वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे।

इसके साथ ही आशीष नेहरा ने कहा कि हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था। आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे। श्रेयस अय्यर और यहां तक की नीतीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की। यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता हैं।

नेहरा ने साथ ही कहा कि जिस तरह से पांड्या का ट्रांसफर हुआ, उससे मुझे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब आईपीएल यूरोपियन क्लब फुटबॉल की तरह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खेल (क्रिकेट) आगे बढ़ रहा है, हमारे पास व्यापार और स्थानांतरण होंगे जैसे हम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में देखते हैं। यह उनके लिए एक नई चुनौती है और हो सकता है कि वह कुछ नया सीखेंगे और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

Related Articles

Back to top button