मलिहाबाद,लखनऊ। बेहता नाले में शुक्रवार देर रात जहरीला पानी आगया जिसके चलते मछलियों की मौत हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मृत मछलिया पानी में उतरा रही थी। ग्रामीणों ने बताया की इसी तरह कई बार नाले में जहरीला पानी आ चुका है। पहले भी इसी तरह मछलियों की मौत हो चुकी है।
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत रुसेना मजरे झौबरिया गांव के निकट से निकले बेहता नाले में गुरुवार देर रात अचानक नाले में जहरीला पानी आ जाने के कारण मछलियों की मौत हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बेहता नाले में मृत मछलियों को उतराता देख दंग रह गए। जानकारी के अनुसार यह जहरीला पानी हरदोई जनपद के थाना संडीला अंतर्गत फैक्ट्रीयो से छोड़ा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पूर्व में भी जहरीला पानी नाले में छोड़ा जा चुका है जिसके चलते मछलियों और पशु पक्षियों की मौत हो चुकी हैं। लोगों ने बताया की यह पानी इतना बदबूदार है कि खाना पीना तक दुश्वार है। इस पानी की दुर्गंध से लोगों में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। वही गांव के आसपास के जानवर अगर इस जहरीले पानी को पी ले तो शायद उन पर भी भारी दुष्प्रभाव पड़ सकता है। बेहता नाले में छोड़ गया यह जहरीला पानी मछलियों के लिए काल बन गया है।