मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र से एक इंटर की छात्रा स्कूल जाते समय लापता हो गई। छात्रा के परिजन जब हर जगह उसका पता लगाकर थक गए तो उन्होंने रविवार को पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की तहरीर दी है। पुलिस छात्रा की तराश में जुट गई है।
तिलन मजरे चौसझा गांव की मधुरानी मौर्या ने रविवार को थाना रहीमाबाद पर पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी बेटी रागिनी मौर्या बीस वर्ष इंटर की छात्रा है। वह बीते शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से बाल विद्या मंदिर स्कूल ससपन के लिए निकली थी। पीड़िता ने बताया जब काफी देर इंतजार करने के बाद उसकी बेटी घर नही लौटी तो वह स्कूल जाकर पता किया तो प्रधानाचार्य ने बताया की रागिनी स्कूल नही आई। यह सुन पीड़ित मां भयभीत हो गई। उसने अपनी बेटी को हर जगह तलासा लेकिन उसका अभी तक कहीं पता नही चला है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर लापता रागिनी की तलास सुरु कर दी गई है।
कहीं अपहरण का शिकार तो नही हो गई रागिनी
इससे पूर्व शुक्रवार को ही मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मीठेनगर तथा कसमंडी गांव की चार छात्राओं के अपहरण की कोशिश का मामला स्कूल जाते समय का प्रकाश में आया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास कर रही है। मलिहाबाद इलाके में दिन दहाड़े छात्राओं को डाला लगाकर अपहरण का प्रयास किया गया था जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि रहीमाबाद क्षेत्र से स्कूल जाते समय गायब हुई रागिनी मौर्या का मामला अभी संदिग्ध है। लेकिन जिस दिन मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चार छात्राओं के अपहरण की कोशिश हुई और उसी दिन स्कूल जाते समय रागिनी के गायब होने का मामला गंभीर नजर आता है।