न्यायालय परिसर व कारागार में हुआ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

बदायूँ। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में एवं मा0 प्रभारी जनपद न्यायाधीश/प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा 21 जून शुक्रवार को जनपद बदायूँ के दीवानी न्यायालय परिसर में समय पूर्वान्ह 07ः00 से 08ः00 बजे तक 10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मा0 प्रभारी जनपद न्यायाधीश/प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ की अध्यक्षता में किया गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार में भी 10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर में माननीय श्री सुयश प्रकाश श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. (पी.ए.) एक्ट, बदायूँ, रेखा शर्मा, विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम), बदायूँ, पूनम सिंघल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-9, बदायूँ, निधि, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-7, बदायूँ, योगेश कुमार तृतीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-5, बदायूँ, मेवाराम, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय संख्या-द्वितीय, बदायूँ, एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण व समस्त पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला करागार बदायूँ में शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, विनय कुमार, जेल अधीक्षक बदायूं, कुंवर रणंजय सिंह, जेलर, कमल चन्द, उपकारापाल, मो० खालिद, उपकारापाल, रेनू वैदिक, उपकारापाल, गोपाल सिंह, फार्मासिस्ट एवं सन्तोष कुमार सक्सेना, नामिका अधिवक्ता, बदायूं, सुरेन्द्र पाल शर्मा, नामिका अधिवक्ता, बदायूं, सत्यवीर सिंह, डिप्टी चीफ, एल.ए.डी.सी., बदायू राकेश यादव, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. बदायूँ, कशिश सक्सेना, असिस्टेंट, एल.ए.डी.सी., बदायूँ एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button