हमीरपुर : मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्टाफ ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस दिन की महत्ता बताई।
जिला पुरुष अस्पताल के फिजीशियन डा.आरएस प्रजापति ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में नर्सों का अहम योगदान होता है। नर्सें मरीज की देखभाल करके उन्हें नया जीवन देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से बहुत प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अपने जीवन में मरीजों की जो देखभाल की, वह शायद कोई नहीं कर सकता। वह मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज करती रहीं। जिसकी बदौलत समाज में नर्स के पेशे को अलग पहचान मिली और 1965 से इंटरनेशनल कौंसिल आफ नर्सेज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाने लगा। इस मौके पर मेंट्रन विनीता सचान, स्टाफ नर्स आकांक्षा शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, ब्रजेश ओझा, दिलीप सिंह, डाली खान, जानवी, निधि, प्रियंका, बीना, सर्वेश कुमारी, सुषमा, गरिमा, पुष्पा, अंजना, दीपिका, वसीम, पवन समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।