इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एनुअल अवॉर्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है. आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. साल 2024 में अपने यादगार प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी दमदार खेल दिखाया था.
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा. उन्होंने भारत के अलावा विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा खेल दिखाया. बता दें, बुमराह ने साल 2023 के अंत में पीठ की चोट से ठीक होकर टेस्ट में वापसी की थी और साल 2024 में वह भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने पिछले साल टेस्ट में घरेलू परिस्थितियों पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी वह काफी सफल रहे.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 कुल 13 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 14.92 की औसत से 71 विकेट हासिल किए. वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उनके अलावा और कोई भी गेंदबाज 60 विकेट का भी आंकड़ा नहीं छू सका. बता दें, टेस्ट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 70+ विकेट लेने वाले 17 गेंदबाजों में से किसी ने भी बुमराह जितनी कम औसत से ऐसा नहीं किया है. वहीं, बुमराह भारत के सिर्फ चौथे ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 70+ टेस्ट विकेट लिए.
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
बता दें, जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले सिर्फ छठे भारतीय ही हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली भी ये अवॉर्ड जीत चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है. यानी जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं.
जसप्रीत बुमराह ने जताई खुशी
जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद कहा, ‘ये फॉर्मेट मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. पिछला साल मेरे लिए बहुत खास रहा. मैंने बहुत सारी चीजें सीखीं और मैच भी जीते. वाइजैग में ओली पोप का विकेट मेरे सबसे स्पेशल रहा. उस विकेट की वजह से मैच का मोमेंटम बदल गया था. इस अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हूं.’