रामसनेहीघाट बाराबंकी।
शिक्षा विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद विद्यालयों में अध्यापकों की अनुपस्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है।
बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक 202 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है।इन्हें शिक्षित करने के लिए पांच अध्यापक व दो अनुदेशक की तैनाती की गई है। शुक्रवार को इस विद्यालय में प्राथमिक कक्षाएं तो पूरी तरह से बंद रही,मैदान में विभिन्न कक्षाओं के 35 बच्चे पढ़ाई करते मिले जिन्हें पढ़ाने के लिए विद्यालय में केवल एक अनुदेशक सुधांशु वर्मा मौजूद मिले।विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सर्वेश दीक्षित के साथ ही अनुदेशक आरती वर्मा विद्यालय से गायब रही। जबकि बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे प्रशांत वर्मा मतदाता सूची के लिए गांव में गए होना बताया गया।सहायक अध्यापक प्रीति वर्मा ट्रेनिंग के लिए गई हुई थी।इस विद्यालय मे तैनात प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा व सहायक अध्यापक गीतांजलि शर्मा निलंबित चल रही है।
आश्चर्य इस बात का है कि शिक्षा विभाग द्वारा इस समय अभियान चलाकर विद्यालयों की चेकिंग की जा रही है उसके बावजूद अध्यापक विद्यालय ना आने का दुस्साहस करने से बाज नहीं आ रहे। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात कही है।