पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज अपर जिलाधिकारी अजीत परेश ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का प्रातः 10ः13 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान दूरभाष पर बताया गया कि वह पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलने उनके आवास पर गये है। उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 11 कार्मिक के नाम अंकित है। जिसमें सुखदेव वरिष्ठ सहायक, अनूप कुमार वरिष्ठ सहायक व कुमारी आस्था सक्सेना कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय कक्षों की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। कक्षों में बहुत अधिक नमी तथा कक्ष जर्जर अवस्था में पाए गए, कक्षों में अत्याधिक नमी होने के कारण अभिलेख अलमारी के ऊपर रखे पाये गये एवं पत्रावलियों में नमी पाई गई।
शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को देखा।उन्होंने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये तथा कार्यालय की पत्रावलियों को सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु पर्याप्त प्रबन्ध किया जाये। इसके अतिरिक्त उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित हो।इसके उपरान्त आज प्रातः 10ः25 बजे जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि जिला गन्ना अधिकारी जिलाधिकारी महोदय से अवकाश स्वीकृत कराकर लखनऊ गये थे। कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान 15 कार्मिक के नाम अंकित पाए गए। जिसमें अनूपा सचान अपर संख्याधिकारी, विन्ध्य वासिनी चैबे वरिष्ठ सहायक, हरिओम चपरासी अनुपस्थित एवं जैनेन्द्र सिंह कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित थे जो निरीक्षण के समय उपस्थित हो गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने अग्रिम आदेश तक उपरोक्त अधिकारी/ कार्मिक का वेतन न आहरित करने व नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।