कोठी। थाना क्षेत्र स्थानीय चौराहा से लेकर जैदपुर मोड़ तक बुधवार पुलिस टीम ने प्रतिबंधित एसिड की बिक्री करने की सूचना पर मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक्स व सराफा दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों से बगैर लाइसेंस के प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री नहीं करने अपील की। दुकान समीप संदिग्ध व्यक्तियों की देखने सूचना पुलिस को देने बात कही। पुलिस टीम अभियान को देखकर चौराहे पर हड़कंप मच गया। लोगों बेवजह शटर डाउन करके भाग खड़े हुए।
मिशन शक्ति फेज -5 अभियान तहत बुधवार को कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, एसएसआई शिव सागर तिवारी व छूट्ठू चौधरी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित एसिड बिक्री सूचना पर कोठी चौराहा से लेकर जैदपुर मोड़ तक मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक, बैटरी ब्रिकी व सराफा दुकानों पर जांच पड़ताल की गई।
जिसमे जैदपुर मोड़ स्थित आदर्श बैटरी सर्विस, सूर्या बैट्री एंड इलेक्ट्रॉनिक हाउस व भोला संस्थान मेडिकल स्टोर समेत अन्य दुकान शामिल हैं इस दौरान इंस्पेक्टर ने बगैर वैध लाइसेंस के प्रतिबंधित वस्तुओं के बिक्री नहीं करने दुकानदारों व व्यापारियों से वार्ता की। साथ ही दुकान आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को भी कहा है। इस अभियान चलते चौराहा अधिकांश दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वह बिना वजह जाने शटर डाउन करके भाग खड़े हुए। ऐसे व्यक्तियों की पुलिस टीम से अलग से पहचानकर करने में जुटी है। इस मौके पर दरोगा शिवअंजोर मिश्र, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह,सिपाही राजेश्वर व विवेक आदि मौजूद थे।