टीम ने किया जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू का निरीक्षण

उरई। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से चिकित्सा इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस लक्ष्य एवं मुस्कान सर्टिफाई कराना है। इसके तहत पहले चरण का आतंरिक मूल्यांकन का काम मंगलवार को किया गया।

जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. अरुण कुमार राजपूत की अगुवाई में आई टीम ने जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित 500 बिंदुओं की चेकलिस्ट के अनुसार मूल्यांकन किया। साथ ही एसएनसीयू पर एक स्टेपलाइजर लगवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही बेड की उपलब्धता की सूचना यूनिट के बाहर बोर्ड पर डिस्प्ले करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू में जो भी प्रवेश करें, वह डिस्पोजलेबल एपरिन पहनकर ही प्रवेश करें। इसके अलावा टीएसयू की डॉ. अर्पणा और जिला परामर्शदाता मातृत्व स्वास्थ्य रूबी ने भी अलग अलग मूल्यांकन किया। इस दौरान सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह, डॉ. संजीव प्रभाकर, डॉ. एसके पाल, डॉ. प्रशांत, एचएन राजपूत, सुशील मौर्या, ऊषा यादव, आरती, रागिनी उपाध्याय, रामजानकी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button