इटावा- इटावा सफारी पार्क का प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्रीमती अनुराधा वैमुरी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा इटावा सफारी पार्क की समस्त व्यवस्थाओं को देखकर सफारी के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश द्वारा इटावा सफारी पार्क के लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी, ब्रीडिंग सेंटर, वन्य जीव चिकित्सालय व लाॅयन सफारी का निरीक्षण किया गया तथा वन्यजीवों के स्वास्थ्य आदि पर सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों एवं सफारी प्रशासन से चर्चा की। इसके अतिरिक्त डा0 राकेश कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुपालन विभाग द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘रेस्क्यू के दौरान बरतने वाली सावधानियां एवं इटावा सफारी पार्क के बब्बर शेरों के प्रबंधन संबंधी एस.ओ.पी. ‘‘इटावा सफारी पार्क, इटावा में एशियाई शेरों के स्वास्थ्य और प्रजनन प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं’’ का विमोचन किया गया।
इस मौके पर सफारी पार्क के निदेशक डा0 अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डा0 विनय कुमार सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री विमल कुमार सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।