डीएम के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ब्लॉक कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय सदाठेर व प्रेमी नगला आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सदाठेर बंद मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं प्रेमी नगला विद्यालय के निरीक्षण में उन्होंने टूटी हुई बाउंड्री वालों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को कादरचौक ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सदाठेर निरीक्षण के दौरान बंद मिला जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिक विद्यालय सदाठेर के समस्त स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। आसपास के ग्रामीण व निवासियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय का कोई समय नहीं है। यह विद्यालय कभी भी बंद हो जाता है व कभी भी इसको खोल देते हैं।
वहीं प्रेमी नगला के विद्यालय में उन्होंने बच्चों से वार्ता कर शिक्षा के स्तर को जाना। उनसे विभिन्न विषयों पर सवाल करें। सही उत्तर मिलने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया। बाउंड्री वॉल टूटी मिलने पर उसको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई, प्रकाश, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया।

वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के समय से पूर्व बंद मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से समयानुसार खोलें तथा अनुमन्य खाद्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button