नई दिल्ली। शेयर बाजार में आई गिरावट और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी की वजह से आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.22 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि लाल सागर मार्ग के माध्यम से वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ रही चिंता ने डॉलर को बढ़त हासिल करने में मदद की है। इसकी वजह से भारतीय करेंसी पर इसका असर पड़ा है।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर भारतीय करेंसी 83.19 पर खुली और आगे चलकर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर पहुंच गई। वहीं, रुपया बाद में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.22 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। बीते दिन बुधवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई।
इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। वह गुरुवार को 0.06 प्रतिशत कम होकर 101.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 227.88 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,278.43 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 117.45 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 21,032.70 पर था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को इक्विटी बाजार में 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।