सूचना व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर मनाई होली

बदायूं । जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन शिव पुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया। पदाधिकारियों एवम सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गले मिलकर एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मताधिकार जागरूकता अभियान चलाए जाने की योजना बनाई गई साथ ही दृष्टि पत्र को अन्तिम रूप प्रदान किया गया। राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ………”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि प्रति वर्ष संगठन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है, इस अवसर पर कार्यकर्ता , पदाधिकारी लोकसेवा के नए संकल्प लेते हैं। वर्तमान आम चुनाव में सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। संगठन द्वारा वर्ष २०१९ के आम चुनाव में नागरिकों का घोषणा पत्र “दृष्टि पत्र” जारी किया गया था, इस चुनाव में भी दृष्टि पत्र जारी किया जायेगा। दृष्टि पत्र निर्मात्री समिति द्वारा दृष्टि पत्र तैयार कर लिया गया है, शीर्ष समिति के अनुमोदन के पश्चात उसे प्रकाशित कराकर नागरिकों में वितरित किया जाएगा साथ ही समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष को भी प्रेषित किया जायेगा।

श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना सामाजिक कार्यकर्ता नागरिकों को मताधिकार की शपथ दिलाएंगे, गांव गांव जाकर नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़वाकर मताधिकार का संकल्प दिलाया जायेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेशपाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, सेवा निवृत्त ए ड एम रामबीर सिंह, जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह गहलोत, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्र, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं राम लखन, सूचना कार्यकर्ता सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, नेत्रपाल, ओमकार, विनोद गुप्ता, अंकित, योगेश, प्यारे लाल, ब्लॉक समन्वयक प्रमोद कुमार, भुवनेश कुमार, विनोद कुमार,नेत्रपाल, बंशी शाक्य,जीतेश,ओमवीर यादव,रिजवान खान,फरहत खान आदि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button