पुलिस ने व्यापारियों के साथ की विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जगदीशपुर-अमेठी।बड़ी रकम बैंक में जमा करने के समय पुलिस को सूचित करें उक्त बातें थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने व्यापारियों के साथ बैठक के दौरान भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना परिसर वारिसगंज में कही ।
भाले सुल्तान शहीद स्मारक (वारिसगंज) थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल की अध्यक्षता में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की ।बैठक में रानीगंज वारिसगंज सहित कस्बा के व्यापारियों ने भाग लिया और पुलिस-व्यापारी समन्वय को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने कहा कि व्यापारियों को बैंक से सम्बंधित लेन-देन में सावधानी बरतने और बड़ी रकम बैंक में जमा करने के समय पुलिस को सूचित करने का सुझाव दिया ताकि पुलिस सुरक्षा में रकम को बैंक में जमा किया जा सके। इसके अलावा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दे और वर्तमान समय में साइबर ठगों से भी सावधानी बरतने की सलाह दी । दुकानों के सामने अतिक्रमण करने से बचने की सलाह दी।इसके साथ ही बैठक में व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा, जिसके निराकरण का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की। इस मौके पर उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गोकुल चंद्र कौशल बंटी कौशल जुबेर अहमद नवनीत कौशल जलालुद्दीन राजेश कौशल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे ।