गांवों में हुई अंधाधुंध गोलीबारी दहला मणिपुर

मणिपुर के इंफाल ईस्ट के गांवों में कुछ हथियार बंद लोग आए और अचानक गोली बारी करने लगे. इस घटना पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इम्फाल ईस्ट के सनसाबी और थमनापोकपी में कुकी उग्रवादियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं. इस घटना में कई नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. राज्य के निर्दोष लोगों पर इस तरह गोलीबारी की घटना बेहद कायरतापूर्ण है. बिना किसी कारण के किया गया ये हमला शांति और सद्भाव पर हमला है.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं. घायलों को जरूरी सहायता मिल रही है और सरकार ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए शांति और एकता का आह्वान करती है. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस के बीच उचित समन्वय और समझ होनी चाहिए.

गांवों में हुई अंधाधुंध गोलीबारी
ईंफाल ईस्ट जिले एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में कुछ हथियार बंद लोग आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. उन्होंने लोगों को घरों पर बमबारी भी की. मौके पर सुरक्षा बलों पहुंचे और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की.

इस स्थिति में वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. फिलहाल, इस घटना में किसी के जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ लोग और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके पर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला. गोलीबारी और बमबाजी की आवाजें सुनकर बच्चे काफी डर गए और जोर-जोर से रोने लगे. उन्हें किसी तरह से वहां से बाहर निकाला गया.

Related Articles

Back to top button