नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत आज अपने अभियान का आगाज करने वाा है। पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से हो चुकी है, जहां भव्य तरीके से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ।
भारतीय एथलीट्स गुरुवार यानी 29 अगस्त से एक्शन में होने वाले है। इस बार भारत ने पैरालंपिक में सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें कुल 84 एथलीट्स शामिल हैं। यह एथलीट्स 12 खेलों में हिस्सा लेने उतरेंगे। दोपहर 12 बजे से भारतीय खेलों की शुरुआत होगी।
दो बार के पैरालंपिक चैंपियन देविंद्र ने क्या कहा?
2 बार के पैरालंपिक चैंपियन और मौजूदा PCI चीफ देविंद्र झाझारिया ने एक वीडियो के जरिए कहा कि हमारी 84 सदस्यीय टीम यहां बहुत उत्साह के साथ आई है। मैं बताना चाहता हूं कि हम इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम जितनी मेडल्स अब तक पैरा ओलंपिक्स में जीते हैं, उससे अधिक मेडल्स हम इस बार जीतेंगे। जब हम बार-बार कहते हैं कि हम 25 से अधिक मेडल्स जीतेंगे और टॉप 20 देशों की मेडल तालिका में होंगे, तो इसका कारण हमारी तैयारी की उत्कृष्टता है, चाहे वह एथलेटिक्स हो, बैडमिंटन हो या आर्चरी।
पेरिस पैरालंपिक में भारत के अभियान की आगाज आज से
पेरिस पैरालंपिक में आज भारत अपने अभियान का आगाज करेगा। पैरा भारतीय एथलीट्स एक्शन में दोपहर 12 बजे से दिखाई देंगे।