रामकोट में इंडियन हल्क जिम सेंटर का हुआ शुभारंभ

रामकोट-सीतापुर। रामकोट कस्बे में बबुरी-जैतीखेड़ा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के निकट इंडियन हल्क जिम सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। इसके खुलने से ग्रामीण के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।

इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनिवास उर्फ पप्पू वर्मा ने कहा कि रामकोट जैसे छोटे कस्बे में ऐसे अत्याधुनिक जिम सेंटर के खुल जाने से लोगों को यहां पर हर प्रकार की जिम संबंधी सुविधाएं प्राप्त होगी। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगे और इसका लाभ उठायेगें। अब जिम युवाओं के लिए केवल फैशन तक सीमित नहीं है बल्कि जिम जाना युवाओं के लिए जरूरत बन गई है। युवा फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। महिलाएं भी खुद को फिट रखने के लिए जिम जाने को समय निकाल रही हैं। और कहा कि रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को एक जिम की काफी जरूरत थी। जिम में उपलब्ध उपकरण से युवाओं को शरीर फिट रखने में काफी मदद मिलेगी।

भाजपा नेता/डायरेक्टर रामकोट अंकुल तिवारी ने कहा जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। इस जिम में क्षेत्र के युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी क्योंकि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा। रामकोट में कोई भी जिम एवं फिटनेस सेंटर ना होने के कारण लोग मिश्रिख व सीतापुर जाते थे अब कस्बे में जिम खुल जाने से युवाओं में हर्ष का माहौल है।

जिम मालिक कय्यूम सिद्दीकी ने कहा इस जिम में युवा कम फीस व उचित मार्गर्शन में कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है।

इस मौके पर ट्रेनर मोनू रावत, लकी वर्मा, फैज आलम, शराफत सिद्दीकी, लकी अवस्थी, सुऐब इदरीसी, कैफ खान, समीर मंसूरी, गोलू वर्मा, अर्ष मंसूरी, हुजैफा, सुभ, सौर्य, नफीस गाज़ी, अहसान गाज़ी, सादाब गाज़ी, आर्यन यादव, अंकित यादव जहीर, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button