5 नवंबर को तहसील परिसर में आंदोलन की घोषणा
हैदरगढ़ बाराबंकी – तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बिगुल फूंक दिया है, जिसको लेकर आज जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आज उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा है, वहीं ज्ञापन में दर्ज सभी 11 बिंदुओं का समय से निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन 5 नवंबर को तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन कर तहसील हैदरगढ़ का घेराव करेगी किसानों ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है अगर धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,
ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदु शामिल है
1- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबेहा में इमरजेंसी व्यवस्था तत्काल चालू की जाए और डॉक्टरों की परमानेंट तैनाती सुनिश्चित की जाए
2- वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की आड़ में जुर्माना और परमिट के नाम पर हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान तत्काल रोका जाए और संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
3- ग्राम पंचायत गेरांवा में हल्का लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सुरक्षित जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को तत्काल रोका जाए और सभी सुरक्षित जमीनों को खाली कराते हुए संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए
4- किसानों के अंश निर्धारण में खतौनी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है जिसका निशुल्क निस्तारण करते हुए तहसील स्तर पर एक पोर्टल की स्थापना सुनिश्चित की जाए और कैंप लगाकर किसानों की इस अहम समस्या को तत्काल निशुल्क निस्तारण कराया जाए,, और तहसील में लंबित पड़ी किसानो की वरासत को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क वरासत प्रक्रिया का निस्तारण 15 दिन में सुनिश्चित किया जाए
5 – तहसील क्षेत्र में अपात्रों के राशन कार्ड निर्गत कर दिए गए हैं और पात्र दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जिनको तत्काल अपत्रों के राशन कार्ड निरस्त करते हुए सभी पात्रों का प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए
6- छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं जिन्हें गौशालाओं तक संबंधित कर्मचारी और प्रधानों के द्वारा नहीं पकड़वाया जा रहा है जिसे टीम गठित कर गांव स्तर पर अभियान चला कर छुट्टा जानवरों को गौशाला तक पहुंचाया जाए
7– जल जीवन मिशन के तहत गांवों के अंदर सार्वजनिक रास्तों और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसे तत्काल सही करवाया जाए
8– नगर पंचायत सुबेहा में विस्तारित क्षेत्र के गांवों में नगर से विद्युतीकरण नहीं हुआ है तत्काल टाउन से जोड़ा जाए
9– किसानों के पराली जलाए जाने पर जो मुकदमे लिखे जा रहे हैं उस पर रोक लगाते हुए किसानों को जागरूक किया जाए और सड़कों के किनारे जो प्लांट, चिमनी, ईट भट्ठे फैक्ट्रियां जो चल रही है उन्हें प्रदूषण मुक्त कराया जाए
10- ग्राम पंचायत असौरी में पैमाइश के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है जिस पर गाटा संख्या 101,42 की तत्काल पैमाइश करवाकर लेखपाल पर कार्रवाई की जाए
वही इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव संतोष सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर हरी रामपाल, नगर अध्यक्ष मोहम्मद रईस, मोहम्मद नसीम, शमशाद अहमद, शराफत अली, उदय नारायण सिंह, सूर्य करन सिंह, अभय प्रताप सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे