India vs England : अक्षर पटेल की तरफ से टीम इंडिया को बड़ा झटका !

India vs England 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली अहमदाबाद में चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं। दोनों ने अर्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक और वनडे करियर का 16वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने 51 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने भी 51 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। यह इस सीरीज में उनका पहला और वनडे करियर का 73वां अर्धशतक रहा। दोनों के बीच अब तक 114 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा (1) के रूप में लगा। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 120 रन है।

ये भी पढ़ें…Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना जल्द दिखेंगी पर्दे पर !

Iभारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है। यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का आखिरी मैच है, लिहाजा भारतीय टीम इस मैच से आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी।

भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में छठा झटका लगा है। अक्षर पटेल 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
उन्हें जो रूट ने टॉम बेंटन के हाथों कैच कराकर आउट किया। भारत ने 44 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 308 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं.

ये भी पढ़े..Mahakumbh : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर करोड़ों लोगों ने लगाई डुबकी..

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारत के लिए शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली,जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक लगाकर आउट हुए.भारत को पांचवां झटका भी आदिल रशीद ने ही दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया।वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़े..Moradabad News : सिपाही भर्ती के दौरान घायल हुई कुछ महिलाएं !

श्रेयस अय्यर आउट..

भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। उन्हें आदिल रशीद ने फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया।वह 64 गेंदों में 78 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। फिलहाल हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनका साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। 39 ओवर के बाद टीम का स्कोर 266/4 है।

स्पिनर आदिल राशिद ने शुभमन गिल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। गिल के आउट होने के साथ ही उनके और श्रेयस अय्यर के बीच 104 रनों की साझेदारी का अंत हो गया है। गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा था।गिल 102 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। श्रेयस का वनडे में यह 20वां पचासा है। श्रेयस और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। गिल और श्रेयस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे भारत का स्कोर 34वें ओवर में 220 के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़े..Moradabad News : सिपाही भर्ती के दौरान घायल हुई कुछ महिलाएं !

शुभमन गिल का शतक..

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया। शुभमन ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया जो उनका इस प्रारूप में सातवां सैकड़ा है। शुभमन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने तीनों ही मैच में प्रभावित किया है। भारत का स्कोर भी 200 रन के पार पहुंच गया है, जबकि श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं।शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं और 25 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 161 रन हो गया है। पहले दो मैचों की तरह गिल का बल्ला इस मैच में भी चल रहा है और वह 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button