भारत जी20 की ऑनलाइन बैठक में इजरायल-हमास समेत अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 22 नवंबर को जी20 के नेताओं के साथ आनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास संघर्ष और ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) के समक्ष चुनौतियों समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे उठ सकते हैं।

मामले से जुड़े लोगों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सितंबर में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में भारत ने घोषणा की थी कि वह अपनी अध्यक्षता के अंत से पहले समूह के नेताओं की एक आनलाइन बैठक आयोजित करेगा। भारत ने आनलाइन शिखर सम्मेलन के लिए पहले ही जी20 सदस्य देशों के नेताओं को निमंत्रण भेज दिया है।

भारत समूह के लिए अपने विकास एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगा
समझा जाता है कि भारत समूह के लिए अपने विकास एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगा जिसमें ग्लोबल साउथ या विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर तवज्जो देना शामिल है। शिखर सम्मेलन के अंत में कोई संयुक्त परिणाम दस्तावेज जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि भारत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, जलवायु वित्त और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में पहल सहित अपने विकास एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगा।

पिछले कुछ वर्षों में, भारत ग्लोबल साउथ या विकासशील देशों, खासकर अफ्रीकी महाद्वीप की चिंताओं, चुनौतियों और आकांक्षाओं को उजागर करते हुए खुद को एक अग्रणी पक्ष के रूप में स्थापित कर रहा है। नौ सितंबर को जारी जी20 संयुक्त घोषणा को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत के रूप में देखा गया।

यूक्रेन संघर्ष को लेकर शिखर सम्मेलन में तीव्र मतभेद
दरअसल, भारत ने इस आशंका के बीच संयुक्त घोषणा जारी कराने में सफलता हासिल की कि विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष को लेकर शिखर सम्मेलन में तीव्र मतभेद हैं और यह दस्तावेज जारी करने में सक्षम नहीं हो पाएगा। जी20 अध्यक्ष के रूप में, भारत ग्लोबल साउथ को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

जयशंकर ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में जी20 राजदूतों की मेजबानी की
बैठक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आइआइसीसी) में जी20 देशों के राजदूतों की मेजबानी की। बातचीत में उन्होंने समूह की भारत की अध्यक्षता के दौरान उसे तहे दिल से दिए गए समर्थन के लिए जी20 सदस्यों का आभार जताया।

जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर कहा कि मंगलवार को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में जी20 देशों के राजदूतों, अतिथि देशों के सदस्यों और अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करके खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हमारी जी20 अध्यक्षता की तरह, यह अत्याधुनिक सम्मेलन और एक्सपो सेंटर भारत की क्षमताओं को दर्शाता है। विश्वास है कि आने वाले समय में यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक बेहतरीन स्थल होगा।

Related Articles

Back to top button