नई दिल्ली। इजरायल में हमास आतंकियों द्वारा भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए। हमास के रॉकेट हमले में 40 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। इस बीच पीएम मोदी ने इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा दी है।
पीएम मोदी ने की इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा
पीएम मोदी ने हमास आंतकियों के हमले के मद्देनजर इजरायल के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने इजरायल पर हुए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
40 नागरिकों की हुई मौत
दरअसल, शनिवार सुबह को गाजा पट्टी से आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल की ओर भारी तादात में रॉकेट दागे गए। हमास ने इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया। इस हमले में अबतक 40 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
हमास के आतंकियों ने कई नागरिकों को बनाया बंधक
बता दें कि हमास के आतंकियों ने कई नागरिकों को बंधक भी बनाया है। फिलहाल इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई जारी है। इजरायली वायुसेना हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। पीएम नेतन्याहू ने हमास को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमास के आतंकी अंजाम को भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया। दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे।