पीलीभीत।ग्राम हिम्मतनगर उर्फ चिरैंदापुर एवं ललपुरिया साहब सिंह विकासखण्ड मरौरी जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनहित को जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जनपद स्तर से डे नोडल के रूप में नामित जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार यादव,पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत,ब्लाॅक प्रमुख सभ्यता वर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। जिला कृषि अधिकारी द्वारा तथा खण्ड विकास अधिकारी मरौरी,अपर जिला कृषि अधिकारी कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्राम पंचायत के जागरूक कृषकों को पीएम किसान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुये प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान कृपाशंकर पुत्र कालीचरन के द्वारा अपनायी जा रही प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी गयी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसानों को जागरूक करने हेतु विभिन्न विभाग जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,जल जीवन मिशन,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी।