बड्डूपुर (बाराबंकी) प्रेरणा कोल्ड स्टोर मल्लावां में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे जिले के दिग्गज भाजपाईयों सहित पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेंद्र स्तर के कार्यकर्ता जुटे।भाजपा की लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजरानी रावत का होली मिलन समारोह में अभिनंदन किया गया।एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि 140 करोड़ की जनता खुश रखने का काम मोदी जी ने किया है और देश की सेवा कर रहे हैं मोदी जी ने देश को ही नहीं पूरे विश्व में अग्रिम कतर में खड़ा करने का काम किया है।चुनाव में पड़े वोट का 60 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लक्ष्य को हासिल करना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा को देने कार्य करें।कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शून्य है ऐसे में कांग्रेस का सपा से गठबंधन अप्रासंगिक है।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी – योगी सरकार के दौरान जिले में विकास की रफ्तार तेज हुई है। आप लोगों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ऐसा प्रत्याशी आप लोगों के बीच में मिला है जो की आपकी बहू भी है बेटी भी है और बहन भी है जिसको जीतने के लिए आप लोग संकल्प लेकर जाएं और पूरी दुनिया को दिखा दें कि बाराबंकी से कोई प्रत्याशी जीतकर आया है आप लोग 10 वर्षों के बाद भारत की तस्वीर पूरी दुनिया में बदली है मोदी जी के नेतृत्व में भारत को जो सम्मान दिलाया है अयोध्या में गगन चूमता राम मंदिर बने यह सपना उन्होंने पूरा किया है एक भारत एक श्रेष्ठ भारत के सपने को सरकार करने का जो मोदी जी ने बीड़ा उठाया था उसको उन्होंने पूरा किया है धारा 370 हटाकर मोदी जी ने कश्मीर की दिशा और दशा ही बदल दी है। उन्होंने कहा हेमराज नमक सैनिक का गला काटकर जो दुस्साहस खेल खेल रहे थे। आप लोगों ने अभी सुना होगा कि पाकिस्तान की सीमा में हमारा वीर सैनिक अभिनंदन का जहाज गिर गया था मोदी जी ने विश्व स्तर पर यह संदेश भिजवाया की 24 घंटे के अंदर अगर हमारा वीर सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान के सैनिकों ने वापस नहीं किया तो विश्व से पाकिस्तान का नक्शा ही बदल जाएगा। आज योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार चल रही है गुंडे मवाली या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर जेल में है और कुछ तो ऊपर चले गए है।और भारत देश में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। जिन लोगों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया है आज उनकी देश में क्या दशा है।
बड्डूपुर और निंदूरा मंडल के कार्यकर्ताओं से कहा कि उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर जिले में कमल खिलाना है। लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा कि मैं क्षेत्र की बेटी और बहु दोनो है।उन्होंने भाजपा में रहते हुए चलना सीखा है।उन्होंने लोगों के समस्याओं के निदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।विधायक सांकेंद प्रताप वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया। प्रेरणा कोल्ड स्टोर मल्लावां के आयोजन प्रकाश श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव द्वारा सभी लोगों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह व माला पहनकर स्वागत किया गया मंच का संचालन शील रतन मिहिर ने किया।इस अवसर पर विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी लोकसभा ,हरगोविंद सिंह , रामनाथ मौर्य,शशांक कुसुमेश, संतोष सिंह मनोज सिंह पूनम कनौजिया चंद्रशेखर गुप्ता पूर्व प्रमुख निंदूरा डॉ रामकुमार गिरि रामकृपाल मिश्रा राजीव नयन तिवारी रजनीश वर्मा दिनेश सिंह तोमर प्रदीप रावत श्रीश रावत विनय मौर्य विशाल सिंह मौजूद रहे।