भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला

सीरिया की सत्ता पर अब विद्रोही गुटों का कब्जा है. विद्रोहियों के कब्जे के बावजूद जगह-जगह विस्फोट हो रहे हैं. हमले हो रहे हैं. सरकारी इमारतें जलाई जा रही हैं लूटपाट की जा रही है. इस बीच सीरिया से भारत ने 75 भारतीय नागरिकों को निकाला. विदेश मंत्रालय के अनुसार, सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों की ओर से इस अभियान का समन्वय किया गया

विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला.’ विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सभी निकाले गए लोग सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध कॉमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे

निकाले गए लोग कौन हैं?
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘निकाला गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध कॉमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है विदेश मंत्रालय ने सलाह दी है कि सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी

सेना से जुड़े लोगों को ढूंढ रहे विद्रोही
सीरिया की सत्ता पर अब हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का कब्जा है विद्रोहियों के हाथ में कमान आ चुकी है हालात खौफनाक हैं HTS के लड़ाके बशर अल-असद सरकार और सेना से जुड़े लोगों को ढूंढ रही है उन्हें पकड़कर कत्ल कर रही है राष्ट्रपति रहे असद के भतीजे को पहले बीच चौराहे पर मारा-पीटा फिर फांसी दे दी, जिसको लटकाया गया उसका नाम सुलेमान असद है सुलेमान असद, सीरियाई सेना में बड़ा अफसर था इतनी बेरहमी से हत्या के बाद असद के गढ़ लताकिया में लोगों को गुस्सा भड़क गया है

एचटीएस चीफ ने क्या किया ऐलान?
एचटीएस का खौफ इस कदर है कि अब कुर्द लड़ाके और असद सेना के सैनिक सरेंडर कर रहे हैं घुटनों के बल बैठकर सैनिकों ने विद्रोहियों का साथ देने का ऐलान कर दिया एचटीएस चीफ मोहम्मद अल गोलानी ने कहा है कि जो भी अधिकारी, कर्मचारी सीरिया के लोगों के साथ अत्याचार में शामिल रहा है उनकी एक लिस्ट बनाई जा रही है इनके बारे में जो भी सूचना देगा उसे ईनाम दिया जाएगा गोलानी ने ये भी कहा कि हम ऐसे लोगों को बख्शेंगे नहीं. खौफनाक सजा देंगे, जिसका ट्रेलर असद के भतीजे को बीच चौराहे फांसी देकर दिखा भी दिया

Related Articles

Back to top button