जयपुर । भाजपा प्रदेश कार्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है। भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार चहुमुंखी विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है। केंद्र के साथ राज्य सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश कर मिसाल कायम की है। ऐसे में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को केंद्रीय योजनाओं के साथ राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना हैं। विकसित भारत के लिए किए जा रहे प्रयासाें की इस श्रृंखला को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। राठौड़ ने कहा कि भारत के पड़ौसी देश में आज के हालात से हमें भी सजग होने की आवश्यकता है। इसके लिए देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना होगा। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाजपा कार्यालय में कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक की उपस्थिति में भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक मनीष पारीक ने बताया कि कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ नृत्य पर रंगारंग प्रस्तुति दी तो वहीं कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, मोतीलाल मीणा, नाहर सिंह जोधा, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, अजीत मांडण, वासुदेव चावला, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, मेयर सौम्या गुर्जर, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, उप महापौर पुनित कर्णावत, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित भाजपा के सभी मोर्चो, प्रकोष्ठों, विभागों के अध्यक्ष, संयोजक एवं सह संयोजक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।