IND vs PAK Live Score: कुलदीप का चला जादू, लगातार दो गेंद पर सलमान-शाहीन को आउट किया..

IND vs PAK Live Score :  चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ये भी पढ़ें…Holi 2025 : कौन सी जगह बेहतर हैं होली मनाने के लिए जानें…

पाकिस्तान के सात विकेट गिरे

पाकिस्तान ने 43 ओवर के बाद सात विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए हैं। फिलहाल नसीम शाह और खुशदिल शाह क्रीज पर हैं। 43वें ओवर में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला। उन्होंने ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने सलमान अली आगा को जडेजा के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। इसके बाद अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सके।

ये भी पढ़ें…New Coronavirus : फिर लौट रहा है कोरोना वायरस जानें कब..

40 ओवर का खेल समाप्त

40 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 183 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुशदिल शाह और सलमान अली आगा क्रीज पर हैं। इनमें से किसी के आउट होने पर पाकिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें…BSEB Free Coaching : बीएसईबी सुपर 50 मुफ्त कोचिंग में एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू..

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

37 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुशदिल शाह और सलमान आगा क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पांचवां झटका दिया। उन्होंने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया। तैयब चार रन बना सके। पाकिस्तान पिछले चार ओवर में तीन विकेट गंवाए हैं। रिजवान, शकील और तैयब आउट हुए हैं। हार्दिक ने दो विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें…Stock market : फरवरी में शेयर बाजार से निकले 23,710 करोड़ रुपये, पिछले महीने के मुकाबले संभली स्थिति..

पाकिस्तान को चौथा झटका

35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जम चुके सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 160 रन है। फिलहाल सलमान अली आगा और तैयब ताहिर क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया था। शकील और रिजवान के बीच 104 रन की साझेदारी हुई थी। हार्दिक को मिला यह दूसरा विकेट रहा। वहीं, अक्षर ने एक रन आउट भी किया था। दोनों इस मैच में चमके हैं।

ये भी पढ़ें…Prayagraj News : अगले चार दिन महत्वपूर्ण, अफसरों ने संभाली कमान…

अक्षर ने हर्षित को बचाया

34वें ओवर में 151 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बना सके। रिजवान ने शकील के साथ 104 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर ने इसी के साथ हर्षित राणा को भी बचा लिया। एक गेंद पहले हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित ने रिजवान का कैच छोड़ा था। 34वें ओवर में ही अक्षर को एक और विकेट मिलता, लेकिन डीप मिड विकेट में कुलदीप ने शकील का कैच छोड़ दिया। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 154 रन है। फिलहाल सऊद शकील के साथ सलमान अली आगा क्रीज पर हैं।

ये भी पढ़ें..Kushinagar News: सांसद ने भड़सर खास में रखी नए बिजलीघर की आधारशिला…

सऊद शकील का अर्धशतक

31 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 50 रन और मोहम्मद रिजवान 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह शकील के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा।

सऊद शकील अर्धशतक के करीब

30 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 60 गेंद में 44 रन और मोहम्मद रिजवान 68 गेंद में 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। शकील वनडे में चौथे अर्धशतक के करीब हैं। भारतीय स्पिनर्स इस साझेदारी को तोड़ने में नाकाम रहे हैं।

रिजवान-शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रिजवान और सऊद शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने शुरू में धीरा खेल दिखाया, लेकिन अब रन रेट बढ़ा रहे हैं। 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 116 रन है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button