शिमला । विपक्षी दल भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार पर उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाये जाने को अनुचित कदम करार दिया है। पार्टी का कहना है कि इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास ठप हो जाएगा।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने रविवार को शिमला में कहा कि पहले ही आपदा झेल रहे प्रदेश को आर्थिक तौर से मजबूत होने के लिए उद्योगों की आवश्यकता है किंतु सरकार के इस फैसले से उद्यमी सकते में हैं।
वीरेंद्र कंवर ने सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए सरकारी क्षेत्र में पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी जबकि इस प्रकार उद्योगों पर अतिरिक्त कर लगा देने से उद्योग पलायन करेंगे व जो युवा इन उद्योगों में कार्यरत हैं वे भी बेरोजगार हो जाएंगे।