जूता कारोबारी के यहां आयकर विभाग की रेड

आगरा। आयकर विभाग की यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।आयकर विभाग के छापे में इतनी अधिक नगदी नहीं मिली है, जिससे नोटों को गिनने के लिए दर्जन मशीन मंगाई गई हों। एक ही कारोबारी के घर में 500 500 के नोटों की गड्डियों का जखीरा मिला है। आयकर विभाग की टीम को शनिवार रात तक 60 करोड़ की नगदी मिल चुकी थी, गिनती जारी है।

पिछले कुछ वर्षों में आयकर विभाग के छापे में करोड़ों का सरेंडर हुआ है, लेकिन करोड़ों की नगदी नहीं मिली है।टीम को लॉकर में भी नगदी नहीं मिली है, आभूषण और निवेश के दस्तावेज मिल चुके हैं। इससे पहले नवंबर 2022 में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो और उसके परिवार के एचएमए ग्रुप पर 88 घंटे 35 ठिकानों पर कार्रवाई चली थी। एचएमए ग्रुप मीट का बड़ा निर्यातक है। 100 करोड़ सरेंडर किए थे।

पूर्व में हुई बड़ी कार्रवाई
नवंबर 2022 में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप पर 88 घंटे चली कार्रवाई के बाद 100 करोड़ सरेंडर किए गए

नवंबर 2023 बीपी आयल मिल, शारदा आयल कंपनी, एसके इंडस्ट्रीज और हरिशंकर एंड कंपनी पर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारियों ने कार्रवाई की।

13 ठिकानों पर छापामारी
100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं छापामारी
10 मशीनों से चल रही है नोटों की गिनती
सुबह 11 बजे से शुरू हुई छापामारी
यहां हुई कार्रवाई
आयकर विभाग ने एक ही टेंट वाले को सभी स्थानों पर गद्दे पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। विभाग ने पूर्ति निवास कमला नगर, ब्रज विहार कमला नगर, पूर्वी विला सूर्य नगर, एमजी रोड, रागिनी हाइट्स ए ब्लाक, शंकर ग्रीन, यूपीएसआइडीसी सिकंदरा, श्रीराम मंदिर मार्केट हींग की मंडी, प्रताप कालोनी धाकरान, आलोक नगर शाहगंज, विमल होटल के पास धाकरान चौराहा, न्यू गोविंद नगर शाहगंज, चारबाग शाहगंज स्थित जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठान, फैक्ट्री व घर पर कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button