फर्जी हाजिरी बना कमाई का जरिया

सचिव मेरा कहना नही मानते है सचिव कार्य में अपनी मनमानी करते है , में महिला होने के नाते कुछ कर नही पाती हूं।
नीलम पाल तकनीकी सहायक

सीतापुर । सूबे के मुखिया प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है ,साथ ही खुले मंच से प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किये जाने का सभी अधिकारियों को आदेश भी जारी करते रहते है ।, वही अधीनस्थ का पैसे कर लालच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बिना किसी भय के घोटाले पर घोटाले किए जा रहे है, लगभग पूरी की पूरी विकास खंड परसेंडी घोटालों में संलिप्त नजर आती है, विकास खंड कार्यरत सभी कर्मचारी चाहे वह रोजगार सेवक हो या तकनीकी सहायक या फिर ए पी ओ हो चाहे ग्राम विकास अधिकारी सभी के सभी एक दूसरे से घोटाले की जंजीर से बंधे हुए है।
आपको बताते चले विकास खंड परसेडी की तमाम ग्राम पंचायतों का जब जायजा लिया गया। सभी में विकास कार्य के नाम सिर्फ भ्रष्टाचार ही मिला पूर्व में ग्राम पंचायत भदियासी, ,गौरा अर्जुनपुर, इमलिया, सभी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
इसी क्रम में रविवार को परसेंडी को एन एम एम एस एप व मौके पर जाकर देखा गया तो ग्राम पंचायत कंधेलिया में चल रहे नरेगा कार्य प्राथमिक विद्यालय से अग्गरपुर संपर्क मार्ग पर मिट्टी पटान के नाम पर 70 से अधिक श्रमिको की हाजिरी लगा दी गई व एप्प पर फोटो भी अपलोड कर दी गई किंतु मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, जब इस संबंध में तकनीकी सहायक नीलम पाल से बात की गई तो उन्होंने अपने महिला होने का रोना रोते हुए सारा का सारा ठीकरा प्रधान व सचिव पर फोड़ते हुए बताया कि मैं महिला हू। इसलिए मेरा शोषण किया जा रहा सचिव मेरा कहना नही मानते है वो कार्य में अपनी मनमानी करते है और में महिला होने के नाते कुछ कर नही पाती हूं।
वही दूसरी ओर परसेंडी की ग्राम पंचायत उदयमलपुर में दो काम कराए जा रहे थे प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जिसमे 16 श्रमिक व रामनाथ के खेत से परशादी के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा था लेकिन दोनो ही कार्यों में कोई श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं मिला, और प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल की कार्य में मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है।
[

Related Articles

Back to top button