उतेलवा में सीएसआर के अंतर्गत इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा नवनिर्मित बारात घर का डीएम व एसपी ने किया उदघाटन

जगदीशपुर अमेठी। ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेलवा में सीएसआर के तहत इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा नवनिर्मित बारात घर/कम्युनिटी हॉल का जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बताते चले कि इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा ग्राम पंचायत उतेलवा में सीएसआर के तहत बारात घर का निर्माण कराया गया है जिसमें एक कम्युनिटी हॉल, हैंड वॉश सिस्टम, टॉयलेट, पीने की पानी की व्यवस्था, वाटर कूलर इत्यादि व्यवस्थाएं की गई हैं जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा 10 सिलाई मशीन टेलरिंग हेतु महिलाओं को वितरित की गई है उनके द्वारा जगदीशपुर क्षेत्र में महिलाओं को टेलरिंग सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इसके अतिरिक्त इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा ग्राम पंचायत उतेलवा में ओडीओपी योजना के अंतर्गत मूंज क्राफ्ट की ट्रेनिंग महिलाओं को दी गई थी जिसके तहत महिलाओं द्वारा मूंज क्राफ्ट से निर्मित विभिन्न उत्पादों को बनाकर उनका स्टाल लगाया गया था जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर इंडोरामा जगदीशपुर के मुख्य संचालक अधिकारी राजेंद्र शंखे, एचआर हेड मनोज कुमार झा, सीएसआर हेड अभिनव सिन्हा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button