सोलह लोगों को मिला इनाम, चेहरे खिले
इन्हौना अमेठी। चौराहे के निकट शनिवार को रजा फुटवियर के शोरूम का उदघाटन चिरैया ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान ने फीता काट कर किया, उदघाटन समारोह के अवसर शनिवार को दोपहर लगभग सोलह लोगों ने फुटवियर का सामान खरीदा जिसमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार की पर्चियां निकली जिसमें सैफ निवासी तिलोई को वाशिंग मशीन, इन्हौना निवासी आमिर वाशिंग मशीन, नुरुल अहोरवा भवानी वाशिंग मशीन, इमरान जगदीशपुर को कंबल, आरिफ रानीगंज को मिक्सर मशीन, रानीगंज यादव को मिक्सर मशीन,आलम महोना को वाटर कूलर, असगर इस्लामगंज को वाटर कूलर, राजेन्द्र शुक्ल बाजार को दो कंबल, मोहित सांईगंज दो कंबल,सारिक किरसिया कंबल,फैसल तिलोई कंबल, तौकीर रोड नं एक जगदीशपुर कंबल, मन्नान जगदीशपुर कंबल, सुमित अहोरवा भवानी कंबल के अलावा अन्य कई लोगों को चिरैया ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह चौहान द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए इनाम पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे,इस मौके पर शो रूम के मालिक मेराज अहमद ने दुकान के उदघाटन समारोह में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर मंसूर अहमद, बिनोद कोटेदार, अल्ताफ, इम्तियाज, शोहराब, तौफीक, हाजी मंसूर,मोईद सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।