थाना अहरौला 50 हजार रुपये का इनामियां हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़- थाना अहरौला अंतर्गत ग्राम खजूरी धनेज पट्टी निवासी संजय पुत्र स्व0 ओम प्रकाश जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों 1. सलमान पुत्र फिरोज 2. तालिब पुत्र फिरोज समस्त निवासी पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थी की माता व दादी के नाम की जमीन को जबरदस्ती धोखे से लिखवा कर मकान बना लिये हैं । तथा वादी द्वारा अपनी जमीन के लिए पूछने पर गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिये जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 47/24 धारा 420/327/504/506 भादवि0 व 3(1)(द)/3(1)(ध)/3(2)(5)(a)SC/ST ACT पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना अहरौला पर मु0अ0सं0- 432/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित गो-तस्कर अपराधी सलमान पुत्र फिरोज निवासी पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजगमढ़ उम्र 36 वर्ष लगातार फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रुपयें का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था।

दिनांक 22.05.2024 को थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे मय हमराह गौरीपुर पुलिया पर मौजूद थे। मुखबीर ने सूचना दिया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ग्राम शाहपुर से बरईपुर पुलिया होते हुये गौरीपुर पुलिया की तरफ आ रहा है जिसके पास असलहा-कारतूस है। जो किसी घटना को कारित करने वाला है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौला मय पुलिस बल, स्वाट व सर्विलांस मय टीम द्वारा बरईपुर पुलिया पहुचें और चेकिंग प्रारम्भ की गयी। कुछ समय पश्चात 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखकर बरईपुर गांव की तरफ भागने का प्रयास करने लगा कि पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। अपने आप को घिरता देखकर पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा, पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के पश्चात जवाबी कार्यवाही करते हुये आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के दोनो पैरो में गोली लगी जिसे समय करीब 23:50 बजे हिरासत मे लिया गया तथा उपचार हेतु सीएचसी अहरौला ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button