अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को प्यार से बी-टाउन का ‘ही-मैन’ कहा जाता है. वे हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर रहे हैं अपने छह दशक से ज्यादा के लंबे और शानदार करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है आज भी दिग्गज अभिनेता अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं धर्मेंद्र ने अपना करियर 1960 में शुरू किया था और वे 89 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं इंडस्ट्री में उनकी जर्नी इनक्रेडिबल रही है और फैंस लीजेंड की लाइफ पर एक बायोपिक देखना चाहते हैं वहीं एक्टर ने एक बार बताया था कि वे किस अभिनेता को अपनी बायोपिक में चाहते हैं

दरअसल कुछ साल पहले, धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि वह किस अभिनेता को अपनी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए अपने बेटों सनी देओल या बॉबी देओल को नहीं चुना इसके बजाय, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लगा कि इस भूमिका के लिए सलमान खान एक बेहतरीन ऑप्शन होंगे

दरअसल 2018 में धर्मेंद्र का इंटरव्यू लिया गया था और पूछा गया था कि अगर उन पर बायोपिक बनाई जाए तो उनकी भूमिका निभाने के लिए कौन सही कैंडिडेट होगा इस पर दिग्गज अभिनेता ने सभी को हैरान कर देने वाला जवाब दिया था उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि सलमान खान बायोपिक में मेरा रोल कर सकते हैं वह मेरे प्यारे हैं और उनमें मेरी तरह कुछ आदतें हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह से जानते हैं “

Related Articles

Back to top button