वायनाड में कांग्रेस के नेता और उनके बेटे की जहर खाने से मौत

केरल के वायनाड में पुलिस ने कांग्रेस नेता और बेटे की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है. 78 साल के एन एम विजयन और उनके 38 साल के बेटे जिजेश की जहर खाने से हत्या के मामले की जांच कर रही. एन एम विजयन कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के कोषाध्यक्ष और पूर्व सुल्तान बाथरी पंचायत अध्यक्ष थे. इस मामले में जांच को लेकर पुलिस की तरफ से सूचना दी गई. कथिततौर पर उन्हें जहर खिला दिया गया. मृतकों की पहचान वायनाड जिला के कोझिकोड सरकारी अस्पताल में हुई. गंभीर हालत में उनका वहां यहां इलाज किया जा रहा था.

पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी. घरवालों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शाम पांच बजे सुल्तान बाथेरी स्थित उनके घर पर करने की योजना बनाई गई है. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने विजयन और जिजेश को कथित तौर पर जहर खाने के बाद उनके घर पर गंभीर हालत में पाया था. उन्हें शुरू में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.

घर में नहीं मिला सुसाइड नोट
प्राथमिक जांच में जिजेश और पिता की मौत को सुसाइड माना जा रहा था. अधिकारियों का कहना था कि उनके घर की तलाशी ली गई लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. विजयन वायनाड में एक प्रमुख कांग्रेस नेता थे. सुल्तान बाथरी सहकारी बैंक के पूर्व कर्मचारी जिजेश स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लंबे समय से बीमार थे. अपनी पत्नी सुमा की मृत्यु के बाद, विजयन अपने बेटे जिजेश की देखभाल खुद ही किया करते थे. घरवालों के मुताबिक, उनके परिवार में बड़ा बेटा विजेश है.

संदिग्ध हालत में मिले शव के बाद घरवालों का आरोप है कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है. पहले पुलिस की तरफ से सुसाइड का केस होने की आशंका जताई जा रही थी जबकि अब इस मामले में पुलिस ने खुद से जांच किए जाने की सूचना दी है

Related Articles

Back to top button