हिंसक जानवर के हमले में बालक गम्भीर रूप से घायल

रायबोझा गांव की घटना परिजनों ने बताया कि भेड़िये ने घर में आकर किया हमला

वन क्षेत्राधिकारी ने कहा भेड़िया नही बन्दर ने किया हमला

मिहींपुरवा बहराइच‌- मिहींपुरवा विकास खण्ड के ग्राम रायबोझा में घर के गली में परिवार के साथ सो रहे बालक पर बुधवार की रात लगभग 2 बजे किसी हिंसक जानवर ने हमला कर दिया बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जाग गये जिससे हमलावर जानवर बालक को छोड़कर भाग गया परिजन रात में बालक को सीएचसी मोतीपुर लाये ग्रामीण हमलावर जानवर को भेंडिया बता रहें हैं जबकि वन विभाग बन्दर का हमला बता रहा है मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायबोझा में जमुनहा निवासी जैद पुत्र सलमान उम्र 6 वर्ष अपने नाना मेराज के अपनी मां के साथ आया था बुधवार की रात बालक परिजनों के साथ घर में सो रहा था, भीषण गर्मी के कारण घर का दरवाजा खुला हुआ था रात लगभग 2 बजे किसी हिंसक जानवर ने हमला कर सर दबोच लिया जिससे बालक चिल्लाने लगा बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जाग गये जिसपर हिंसक जानवर बालक को छोड़कर खेत में भाग गया परिजन गम्भीर रूप से घायल बालक को परिजन एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर लाये जहां पर बालक का उपचार किया गया। परिजनों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
वन क्षेत्राधिकारी नानपारा हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि वाचर को भेजा गया था वाचर ने बताया कि हमलावर जानवर बन्दर था जबकि ग्रामीण भेंडिया का हमला बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button