गर्मी के कहर को देखते हुए बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 24 को खुलेंगें स्कूल

हमीरपुर : लगातार गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां शासन के निर्देश पर बढ़ा दी गई है। 15 जून को खुलने वाले विद्यालय अब आगामी 24 जून से संचालित किए जाएंगें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मौसम की सख्ती को देखते हुए शासन स्तर से ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठ तक परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों का अकाश 15 जून तक के लिए घोषित था। जिसे बढ़ाते हुए 24 जून कर दिया गया है। 25 जून से शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगें। 28 जून से बच्चे स्कूल में समय से उपस्थित होगें। एक जुलाई सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ बजे तक निर्धारित समय सारणी के अनुसार पढ़ाई होगी। 25 से 30 जून के मध्य विद्यालयों में सफाई, स्कूल चलो अभियान समेत अन्य गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं इस बढ़ती गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button