आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद ने जमशेदपुर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया

जमशेदपुर। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को जमशेदपुर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया। इस दौरान उनकी तरफ से लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की गई।

दरअसल, हिंदू बहुल क्षेत्र में मतदान के दिन वोट प्रतिशत काफी कम होने की वजह से विश्व हिंदू परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत बाजे-गाजे के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर पंपलेट बांटकर मतदाताओं को चुनाव के पहले चरण, 13 नवंबर को घर से बाहर निकलकर वोट देने की अपील की गई।

विश्व हिंदू परिषद के अरुण सिंह ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसमे जमशेदपुर विधानसभा सीट भी शामिल हैं। विश्व हिंदू परिषद बैनर तले हम सभी कार्यकर्ता मतदाताओं, उसमें खासकर हिंदू वोटर्स को जगाने आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जो मतदाता चुनाव के समय सो जाते हैं, उनको हम बताने आए हैं कि यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और इस चुनाव में लोगों का 100 प्रतिशत भागीदारी क्यों जरूरी है।

अरुण सिंह ने आगे बताया आज झारखंड की डेमोग्राफी बदलने की बात सोशल मीडिया के जरिए लगातार की जा रही है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? ऐसे में हम हिंदू वोटर्स को जगाने आए हैं कि वो 100 प्रतिशत भागीदारी के साथ वोट दें और किसी एक दल को करें, क्योंकि अगर आप बंटेगे तो कटेंगे।

बता दें कि चुनावी राज्य झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, सभी सीटों के चुनावी नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button