पटना। इंडी गठबंधन की शनिवार को होने जा रही बैठक वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस गठगंधन का संयोजक बनने की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसका संचालन करेंगे। इसमें नीतीश कुमार सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि घटक दलों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्हें एजेंडा भी बता दिया गया है। संयोजक की घोषणा पहला एजेंडा हो सकता है।
इस बैठक में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर होगी चर्चा
इसके अलावा नीतीश कुमार के फार्मूला के तहत भाजपा के एक के मुकाबले विपक्ष का एक उम्मीदवार देने पर भी बातचीत होगी। नीतीश लंबे अरसे से कह रहे हैं कि घटक दलों के बीच लड़ने वाली सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द हो। सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर सभी दलों की सहमति मिलने के बाद ही बैठक की तिथि तय की गई है।
तेजस्वी ने संयोजक बनाने तो जेडीयू ने पीएम उम्मीदवार बनाने की रखी मांग
तेजस्वी यादव ने जहां नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया तो वहीं बिहार सरकार में जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के अनुभव और काम को दखते हुए उन्हें तो पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
सीट बंटवारे पर क्या बोले नीतीश के मंत्री
इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे पर नीतीश कुमार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व सारी चीजों को देख रहा है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट किए। देशभर की जनता का हमारे नेता के प्रति लगाव बढ़ रहा है।