इस शहर में मॉडल रोड के निर्माण में बाधा बना अतिक्रमण, लगेगा लाल निशान

बरेली में सीएम ग्रिड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के अंतर्गत मॉडल टाउन में 58.17 करोड़ रुपये से मॉडल रोड का निर्माण किया जाना है। निर्माण के लिए भूमि पूजन 14 अक्तूबर 2024 को किया गया था। इस मार्ग पर हुए अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ा।

बुधवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मॉडल टाउन में सड़क निर्माण के कार्यों का जायजा लिया और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। बृहस्पतिवार को अतिक्रमण पर लाल निशान लगाया जाएगा। उसके बाद उसे तोड़ा जाएगा।

हरित क्षेत्र होगा विकसित
सीएम ग्रिड योजना से 3.4 किलोमीटर की मॉडल सड़क बननी है। इस कार्य को जनवरी 2026 में पूरा करना है। इसमें सड़क निर्माण के साथ बिजली लाइनें भूमिगत की जाएंगी। यूटिलिटी डक्ट बनेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट फर्नीचर लगाए जाएंगे। हरित क्षेत्र विकसित होगा और सौर उर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगेंगी।

एजेंसी ने निर्माण शुरू किया तो माॅडल टॉउन के अतिक्रमण के चलते काम रुक गया। अब नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया तो कर्मचारी सक्रिय हुए और बताया कि 15 अतिक्रमण हैं। अतिक्रमण पर लाल निशान लगाया जाएगा। उसके साथ ही नोटिस देकर कहा जाएगा कि वह लोग कब्जे खुद तोड़ लें। अगर नहीं हटाते तो नगर निगम की टीम कब्जे हटाएगी।

कुष्ठ आश्रम रोड स्थित मॉडल टाउन का द्वार तोड़ना पड़ सकता है। नगर आयुक्त ने मॉडल टॉउन के अलावा कटघर में अमृत वाटिका, मढ़ीनाथ में सीसी रोड और नाली निर्माण का जायजा लिया। कहा कि अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो कार्रवाई होगी।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त आठ सड़कों के लिए 1.75 करोड़ की मंजूरी
बाढ़ और बारिश से क्षतिग्रस्त आठ सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए शासन ने 1.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। पहली किस्त के रूप में 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भोजीपुरा के ग्राम रायपुर मार्ग के लिए 15.14 लाख, कलारा से तजुआ संपर्क मार्ग के लिए 17.43 लाख, भैरपुर से पंडरी मार्ग के लिए 12.42 लाख, जमुनिया खाता से खजुआ जागीर मार्ग के लिए 17.88 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

मैमोर मार्ग के लिए 10.63 लाख, पट्टी भोजीपुरा से सैदपुर गौटिया मार्ग के लिए 8.02 लाख, नैनीताल रोड से दोहना पीतमपुर मार्ग पर सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 6.64 लाख और टांडा से पड़वा होते हुए देवपुर मार्ग के लिए 16.97 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च तक निर्माण की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button