विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ़ में चेहलूम का जुलूस निकाला गया

भारी संख्या में जुलूस में मौजूद रहे जायरीन

अम्बेडकर नगर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के आस्ताने पर चेहलूम 40 वा के मौके पर
सज्जादनशीन वा मुत्वल्ली हजरत सैयद मोहिउद्दीन अशरफ रस्मे शेहरा अदा करने जाते हुवे ताजिया पर दरगाह किछौछा का ऐतिहासिक जुलुस आये हुवे ज़ायरीनो और देश मे अमन चैन रहे खास दुवा हुई।

वहीं इमरान गाँधी मुजाविर ऐ आस्ताना मखदूम अशरफ ने बताया कि दरगाह कि रविवार रात नौ बजे आस्ताने से चेहल्लुम की ताजिया निकाली जाएगी और रात में करीब 11 बजे सलामी गेट के पास स्थित चौक के पास ताजिए का जुलूस पहुंचेगा। दरगाह पर चढ़ी हुई चादर मुबारक से इस ताजिया को बनाया जाएगा। सोमवार दोपहर 12 बजे मजार पहलवान शहीद परिसर में स्थित चौक पर यह ताजिया जियारत के लिए रखी जाएगी। यहीं पर बसखारी कस्बे के चेहल्लुम का जुलूस शामिल होगा। रात करीब आठ बजे किछौछा दरगाह व बसखारी कस्बा समेत सभी छोटी-बड़ी ताजियों को पवित्र तालाब के तट पर दफनाया जाएगा। सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि दो दिवसीय चेहल्लुम के मद्देनजर कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Related Articles

Back to top button