संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने सार्वजनिक टेलीफोन बूथ (पीसीओ) को लेकर साझा की जानकारी…

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को सरकार ने सार्वजनिक टेलीफोन बूथ (पीसीओ) को लेकर जानकारी साझा की है. सरकार ने संसद में कहा कि पिछले 3 साल में देश भर में 44,922 सार्वजनिक टेलीफोन बूथ (पीसीओ) बंद हो गए वहीं, देशभर में मौजूदा समय में करीब 17 हजार ऐसी सुविधाएं अभी चालू हैं

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पी चंद्रशेखर ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि पीसीओ की संख्या में कमी का कारण मोबाइल फोन प्रौद्योगिकी का व्यापक रूप से अपनाया जाना है. यह टेली घनत्व में वृद्धि और किफायती मोबाइल सेवाओं की उपलब्धता है

देशभर में कुल 16,958 PCO अभी चालू हैं
संचार राज्य मंत्री पी चंद्रशेखर ने कहा, ‘पीसीओ पिछले कुछ समय से बंद हो रहे हैं अनुमान है कि पिछले तीन साल में करीब 44,922 पीसीओ बंद हो गए हैं’ संचार राज्य मंत्री की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 16,958 पीसीओ अब भी चालू हैं वहीं, 30 जून 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 1,519 और शहरी क्षेत्रों में 15,439 पीसीओ हैं

सबसे अधिक पीसीओ महाराष्ट्र में हैं- मंत्री
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री की से साझा किुए गए जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक पीसीओ महाराष्ट्र में हैं जहां शहरी क्षेत्रों में 4,314 और ग्रामीण क्षेत्रों में 42 पीसीओ चालू हैं इसके बाद तमिलनाडु का स्थान आता है, जहां शहरी क्षेत्रों में 2,809 और ग्रामीण क्षेत्रों में 305 पीसीओ हैं वहीं, मंत्री ने कहा कि कई राज्यों में एक भी पीसीओ चालू नहीं है

Related Articles

Back to top button