महसी –कछार के गांवों में गूंजा विधायक की गाड़ी का सायरन जागते रहे डरे नही सावधान रहें

बहराइच जनपद हरदी के कछार के गांवों में भेड़िए का दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है अबतक 7 मासूमों को निवाला बना चुका है हिंसक भेड़िए बीते बुधवार की रात में भेड़िए ने एक 8वर्षीय मासूम को अपना निवाला बना लिया जिसपे शुक्रवार को देर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भेड़िए से संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया रात्रि 9 बजे से भगवानपुर चौराहे से विधायक ने भ्रमण करते हुए सिकंदरपुर, गलकारा, पूरे प्रसाद, पूरे बस्ती गड़रिया व पूरे बस्ती गड़रिया में पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली और घटना स्थल का भ्रमण किया भेड़िए के दहशत से लोगो को जागरूक किया कहा की हम घर के बाहर रात में न सोए और अपने बच्चों को घर में ही रखे अकेले न छोड़े व अपने साथ लाठी डंडा लेकर सोए सभी लोग डरे नहीं सावधान रहे वन विभाग लगातार लगा हुआ है व वन विभाग के कथनानुसार अभी तीन भेड़िए अबतक पकड़े गए है। और अभी तीन और है जिसमे एक लगड़ा भेड़िया है तीन टांग का जिसको पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और अभी थर्मल ड्रोन की और जरूरत है। वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया है की शनिवार को डीएफओ बाराबंकी भी आयेंगे और श्रावस्ती की टीम भी लगी है।

पुलिस की कार्यशैली से नाराज दिखे विधायक, पानी का हवाला देकर घटना स्थल पे नही गए चौकी प्रभारी महसी

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन भेड़िए के हमले हो रहे है और पुलिस विभाग लापरवाह दिख रही है बुधवार को हुई घटना में अब तक कोई पुलिस का आला अधिकारी घटना स्थल पे नही पहुंचे है विधायक ने बताया मेरी एसपी आरए से बात हुई तो बताया कि घटनस्थल पे इंस्पेक्टर हरदी गए है लेकिन जब बात इंस्पेक्टर से हुई तो बताए की चौकी इंचार्ज महसी गए है और चौकी इंचार्ज महसी ने कहा की पानी ज्यादा होने के कारण घटना स्थल पे नही पहुंच पाया और शव को ग्रामीणों द्वारा लाया गया जिससे पुलिस की लापरवाही स्पष्ट देखी जा और बहुत ही शर्म की बात है वही वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा है आज फोरेंसिक टीम आने के बाद पुलिस घटना पे नाव से पहुंची है विधायक देर रात तक भ्रमण करते रहे भ्रमण में समाज कल्याण अधिकारी बहराइच, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, बीडीओ महसी हेमंत यादव व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

घटना पे जताई शंका कही सरकार को बदनाम करने की तो नही साजिश

बुधवार रात की घटना पे विधायक ने शंका जताते हुए कहा की ये घटना अन्य घटनाओं से अलग है इसमें किसी जानवर को खाने जैसा नहीं लग रहा है क्योंकि कोई जानवर जब शिकार करता है तो नोचता है वन संरक्षक ने भी इस घटना को अलग माना है कही भेड़िए के पीछे कोई और कृत तो नही चल रहा है उत्तर प्रदेश में उपचुनाव है जिसको लेकर सरकार को बदनाम करने के लिए तो कोई खेल नहीं चल रहा है इसलिए मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इसकी जांच करा करके दूध का दूध और पानी का पानी हो।

Related Articles

Back to top button