जयनगर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल होने पर लदनियां प्रखंड में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ता के राजद (RJD) समर्थकों ने घोर निंदा की।
राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पंसस राम अशीष पासवान, राम कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली महरा, पूर्व अध्यक्ष राम अवतार यादव, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया है। आगामी लोकसभा में जनता जबाव देगी।
पांच वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा
वक्ताओं ने कहा कि 17 माह की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में तरक्की के लिए युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का काम किया है। यह उनका सराहनीय कदम था। तेजस्वी यादव ने पांच वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।
कुर्सी बचाने के लिए भाजपा से समझौता कर लिया
17 माह में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी देकर इतिहास रचने का काम किया। राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व और खेल विभागों में बेरोजगारों को नौकरी दिया। नीतीश कुमार ने सब कुछ भुला कर अपना कुर्सी बचाने के लिए भाजपा से समझौता कर लिया।
राजद नेता राम कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई नीति है और न कोई सिद्धांत वे तो केवल कुर्सी कुमार बनकर भाजपा (BJP) के हाथों बिहार को गुलाम बनाना चाहते है।