कानपुर । शिक्षा के मंदिर में मतांतरण जैसा प्रकरण आना दुर्भाग्यपूर्ण है, उससे भी अधिक पीड़ित छात्र की शिकायत पर कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में पुलिस प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत 16 अक्टूबर से छात्र को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगा। यह बात रविवार को अभाविप के प्रान्त कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रांत मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री ने कही।
उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्र को न्याय एवं निष्पक्ष जांच की मांग के लिए 16 अक्टूबर को अभाविप एक आंदोलन करने जा रहा है। धर्मांतरण व मतांतरण करने वाले या उसे प्रोत्साहित करने वाले शैक्षणिक संस्थाओं पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़े आंदोलन के अभाविप के कार्यकर्ता तैयार हैं। पीड़ित लड़के के पिता ने भी न्याय की मांग की।
उन्होंने कहा जो उन्हें विश्वास है कि जिस प्रकार अभाविप ने हमेशा विद्यार्थियों के हित की बात की है , इस मामले में भी न्याय की लड़ाई अभाविप लड़ेगी। इस मौके पर महानगर मंत्री मयंक पासवान, सौम्या राय,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।