विद्यालय परिसर में बनी पानी टंकी, हैंड पंप व वाटर कूलर बने शोपीस।
महोली (सीतापुर) तहसील महोली की क्षेत्र पंचायत एलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरुकहा में प्राथमिक विद्यालय में आज तक पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। अल्पाहार करने के पश्चात सभी नौनिहालों को पानी पीने के लिए अपने अपने घर जाना पड़ता है केवल देखने के लिए टंकी प्राथमिक विद्यालय में लगी है जबसे टंकी बनी है एक बार भी पानी पीने को नहीं मिला क्योंकि वह बनते खराब हो गई थी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गायत्रीदेवी ने बताया हमने बहुत बार सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय सेरुकहा में नौनिहालों के पीने के पानी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया पर अभी तक किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया
इस बारे में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरे यहां इसको बनवाने की कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सेरुकहा में अंकित सिंह उर्फ छोटू सिंह के मकान के सामने इन्डिया मार्का हैंडपंप पम्प लगा है जिसके आस पास कीचड़ व पानी भरा रहता है मोहल्ले वालों को पानी लाने के लिए भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लोग दूषित पानी मजबूरी में पीकर बीमार पड़ जाते हैं ग्रामीणों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालय की जल व्यवस्था शीघ्र ठीक कराई जाय तथा जो पानी व कीचड़ सरकारी नल के आस पास भरा है उसे तुरंत ठीक कराया जाय गांव के अरविंद सिंह अंकित सिंह गुड्डू पप्पू सूरज सुशील कुमार सिंहआदि बहुत से लोगों ने मांग किया है कि सेरुकहा गांव के प्राथमिक विद्यालय की सभी व्यवस्थाएं शीघ्र ठीक कराई जाय।