बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने कमरे में बंधक बना दिया। सूचना पर पहुंचे प्रेमिका के पिता ने उसकी जमकर प्रेमी की पिटाई कर दी। सूचना पर युवक के घरवाले भी पहुंच गए। बाद में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद नगर के एक मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया गया। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ससुराल रवाना हो गई।
नवाबगंज थाना क्षेत्र नवाबगंज के एक गांव में ग्रामीण का परिवार रहता है। ग्रामीण उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर में एक निजी मिल में मजदूरी करता है। उसकी बेटी ने इसी साल कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है। बेटी का प्रेम-प्रसंग उसके ही पड़ोस के गांव के युवक के साथ चल रहा था।
रविवार रात प्रेमिका के परिजन घर पर नहीं थे। इसी बीच प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुला लिया। प्रेमी को प्रेमिका के साथ एक ही मकान में देख ग्रामीणों ने एक कमरे की कुंडी लगाकर बंधक बना दिया। युवक की पिटाई के बाद दोनों का विवाह करा दिया गया। इस मामले में कुंडरा कोठी चौकी इंचार्ज विश्व देव ने बताया कि अभी तक इस मामले कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।