सोनभद्र:- ओबरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके सगे छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को रात्रि में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन पहले रात्रि लगभग 01 बजे पनारी गांव निवासी छोटेलाल पुत्र दुखरन ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने बड़े भाई अर्जुन गौड़ को सोते समय बलुवा मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद 53वर्षीय अर्जुन गौड़ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ओबरा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के सगे छोटे भाई को रविवार की सुबह फफराकुंड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारधार हथियार बलुआ बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर छोटे भाई ने बताया कि हम लोगों के बीच काफी पुरानी रंजिश थी, जिससे परेशान होकर हमने अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया।