वाराणसी। वाराणसी के रिंग-रोड पर आधी रात बाइक सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। रात में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 4-5 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस से बचकर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी। वहीं उसके चार साथी घेराबंदी के बाद दबोच लिए गए।
पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद लहुलुहान बदमाश का प्राथमिक उपचार किया और घायलावस्था में दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं उसके अन्य चार साथी किशोरों को लालपुर थाने लेकर पहुंची।
शुक्रवार की रात एक बजे लालपुर और शिवपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ चक्रमण कर रहे थे। उन्हें बंद घरों में किशोरों से चोरी कराने वाला लालपुर क्षेत्र के शातिर अपराधी विकास उर्फ गोलू की लोकेशन मिली। इसकी जानकारी एडीसीपी वरुणा सरवनन टी. को दी।
दोनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू की, तभी दो बाइक से पांच सवार आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोका तो एक ने बाइक भगाते हुए टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी पीछा किया और फायरिंग में विकास के बाएं पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा।
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम ने शातिर अपराधी के साथ चार सहयोगी किशोरों को भी गिरफ्तार किया है। चारों सहयोगी विकास के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम सभी को लालपुर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के पास पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं।